फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन का हुआ शुभारंभ, प्रमुख, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि हुए शामिल

0
219

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला/झारखण्ड: गुमला-घाघरा प्रखंड के रन्हे खेल स्टेडियम में फुटबॉल प्रीमियर लीग सीजन का शुभारंभ रविवार शाम 4 बजे किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी थाना प्रभारी तरुण कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव, कलमकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे शिक्षक विजय साहू समाजसेवी सह पूर्व उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा निश्चित रूप से दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच कुहीपाट पंचायत बनाम संत युद्ध हाई स्कूल नवडीहा के बीच खेला गया।जिसमें 4-0 से जीत हासिल कर नवडीहा संत युद्ध हाई स्कूल ने बढ़त बनाया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि इस तरह के फुटबॉल प्रीमियर लीग होने से पंचायत क्षेत्र के बच्चों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। बच्चे नशा पान से दूर होकर बेहतर समाज की बनाने में अपना सहयोग दें। थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर मैच का मुख्य उद्देश्य नशा पान से दूर रहने का है खासकर युवा लोगो का भटकाओ नशा पान की ओर अधिक हो रहा है हम सभी को उसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। वही विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव ने कहां की खेल को खेल की भावना से खेल हारे हुए टीम को हताश न होकर निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है। अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। बेहतर खेल कर खुद को स्थापित करें। शिक्षक विजय कुमार साहू ने बताया कि इस फुटबाल लीग का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ी खेल के साथ जुड़े रहे और नशा पान से हमेशा दूर रहे। वहीं उक्त प्रीमियर लीग 10 अगस्त तक चलेगी। जीत के लिए संघर्ष करो हर के बाद मेहनत करो नशे से हमेशा दूर रहो का स्लोगन भी उक्त खेल मैदान में देखने को मिला।मौके पर उपस्थित लोगों में सुभाष भगत,अरुण उरांव, हरिदयाल उराब सहित कई लोग उपस्थित थे।