रंजीत हत्याकांड के विरोध में नवरत्नपुर के लोगों ने किया वोट बहिष्कार, नही हुई वोटिंग

0
852

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/प्रतापपुर। रंजीत यादव हत्याकांड को लेकर 13 नवम्बर को प्रतापपुर प्रखंड के नवरत्नपुर रंजीत यादव के परिजनों एवं ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार कर विरोध किया। बुथ संख्या 201 पर बुधवार सुबह मतदान कर्मी बुथ केन्द्र पर पहुंचे, लेकिन कोई भी मतदाता वोट देने नही पहुंचे। वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडु, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह एवं थाना प्रभारी कासिम अंसारी दलबल के साथ नवरत्नपुर गांव पहुंचे तथा मतदाताओ को समझा-बुझाकर वोट देने की अपील की। लेकिन वहां के ग्रामीणने रंजीत यादव हत्याकांड में इंसाफ की मांग करते हुए वोट का वहिष्कार किया। वहीं प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को वोट कराने मतदान केन्द्र ले जाया जा रहा था तो बीच रास्ते में ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोककर विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया की बीते 28 सितंम्बर 2024 के रात्रि रंजीत यादव का प्रतापपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी बलवादोहर के जंगल के पेड़ से लटका शव मिला था। जिसके बाद परिजनो द्वारा हत्या के आरोप लगाकर न्याय की मांग कर रहे थे। लेकिन हत्या में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नही कर रही है। उक्त मामले को दबाये हुए हैं। हमलोग घटना के बाद से न्याय को लेकर पुलिस व थाना में गुहार लगा चुके हैं। थक हारकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ज्ञात हो कि वोट के कुछ सप्ताह पहले भी वहां के वोटरों ने बूथ संख्या 201 पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि रंजीत यादव के हत्याकांड के अनुसंधान को लेकर वोट बहिष्कार किया गया है। नवरत्नपुर गांव में जाकर लोगों को समझा-बूझाकर एवं माईक से प्रचार कर लोगो से वोट देने की अपील किया गया था।