युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, दिवंगत को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, जताया आक्रोश, की पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की सरकार से मांग

0
357

कुंदा (चतरा)। रविवार को चतरा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में कुंदा अंबेडकर चौक के समीप पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश जताया। इस दौरान चतरा प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, इस घटना ने देश में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में चतरा प्रेस क्लब केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाय। वहीं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की बात चतरा प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कही है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि लोकतंत्र पर भी हमला है। अपराधियों को समयबद्ध तरीके से सजा देकर न्याय सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है। वहीं चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा की पत्रकारों की इस तरह हत्या निंदनीय है। इस पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। ताकि पत्रकार निर्भीक होकर कार्य कर सकें। इस दौरान प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष बंटी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, आरएसएस जिला कारवाहक इंदरू राम, पत्रकार धर्मेंद्र पाठक, बब्लु दुबे, रंजीत सौंडिक, अजीत यादव, संतोष यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुज गुप्ता, मुखिया मनोज साहू, अखिलेश यादव, भजापा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, भाजपा नेता मनोज यादव, रंजीत भोक्ता आदि शामिल थे।