
न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। चतरा जिला अंतर्गत कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में युवा निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से युवा निगरानी समिति कदंरी बुध बाजार पर में आयोजित समारोह में युवा निगरानी समिति के संचालक नरेश कुमार पासवान एवं युवा अध्यक्ष सिकंदर सिंह खरवार ने होली में भाईचारे के रिश्ते एवं सभी गिले शिकवे को भूलते हुए होली मनाने की अपील की। आगे कहा की होली हिंदुओं का एक पवित्र और महत्वपूर्ण त्यौहार है। मौके पर युवा निगरानी की समिति के सदस्य नरेंद्र कुमार ठाकुर, संतोष यादव, उदय चौबे, हीरामन भारती, धनेश्वर यादव, राजू सिंह नकुल कुमार, यादव महेंद्र, यादव अर्जुन यादव, इंद्रदेव ठाकुर योगेंद्र यादव, गंगो शर्मा, राजेंद्र यादव, आकाश रजक, राजदेव यादव, पिंटू यादव, मनोज यादव आदि शामिल थे।