युवक की हत्या से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया सड़क पर प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन से की हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग

0
626

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडी़ह निवासी 18 वर्षीय सोनू कुमार की हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के बाद गांव में क्षत-विक्षत शव पहुंचते हीं परिजनों के दहाड़ से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं मौके पर सैंकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुवे आक्रोश में जमकर नारेबाजी की। बता दें की मृतक सोनू हिरामन साहु का एकलौता पुत्र था, जो पिछले चार दिनों से लापता था। स्थानीय थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि मृतक हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता था। अपने घर से गुरूवार सुबह हजारीबाग सर्टिफिकेट लेने निकला, इसी बीच से वो लापता हो गया। रविवार देर रात कोर्रा थाने की पुलिस ने उसके शव को एक तालाब से बरामद किया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीरता नहीं दिखाने के आरोप लगाते हुवे हत्या में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मृतक के पिता ने अपने बड़े और मंझले भाई पर रंजिश में हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल प्रशासन हर संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दुसरी ओर हत्या के विरोध में परिजनों के साथ सैंकड़ों ग्रामीण तेलियाडीह स्कूल के समीप सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुवे सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।