न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कुंदा। शनिवार को सदर थाना क्षत्र के संघटी घाटी में चतरा से कुंदा लौट रही सुमन रथ नामक यात्राी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बस के खलासी हंटरगंज थाना क्षेत्र निवासी परशुराम सिंह व कुंदा थाना क्षेत्र के खुशयला गांव निवासी चिंतामन गंझू की 20 वर्षीय पत्नी रेखा कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकी दर्जन भर यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर ईलाज के लिये 107 एम्बुलेंस समेत पुलिस की गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकी दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों के चिख पुकार से अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा स्नातक की परीक्षा देकर रथ बस से वापस गांव लौट रही थी। इसी क्रम में संघरी घाटी में बस अनियंत्रित हो होकर पलट गई और उपरोक्त दो की जान चली गई। घायल अन्य यात्रियों का उपचार सदर अस्पताल चतरा में किया जा रहा है। दुसरी ओर इस दर्दनाक दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश घोलप व एसडीपीओ संदीप सुमन अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्थिति का जायजा लेते हुए घयलों के समुचीत इलाज के साथ सुविधाओं को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए। साथ ही घटना की सूचना मिलते ही लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह चतरा सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कि और रेफर किए मरीजों के समुचित इलाज के लिए रांची रिम्स में कॉल करके बेहतर ईलाज की व्यवस्था करवाई।