मॉर्निंग वॉक में निकली महिला की सड़क हादसे में मौत, घटना के बाद दो घंटे सड़क रहा जाम

0
262

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत हीरींग गांव निवासी एवं डिग्री कॉलेज के प्राचार्य तथा वर्तमान सांसद प्रतिनिधि प्रो. जैनेंद्र कुमार सिंह के छोटे भाई सुधीर कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह की पत्नी सरिता देवी 50 वर्ष की सड़क दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वह सुबह टहलने के लिए कॉलेज रोड के तरफ डुमरी 22 मुख्य मार्ग पर निकली थी। इसी दौरान हाईवा एवं ट्रक के चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोषित लोगों ने सड़ जाम कर दिया। जिससे करीब दो घंटे तक उक्त मांर्ग पर वाहनों का आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। घटनास्थल पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, दिलीप कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, मुखिया बृज किशोर सिंह आदि घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की तीव्र निंदा करते हुए दुःख व्यक्त किया। लोगों ने ट्रक एवं हाईवा चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दबल मौके पर पहुंचकर जांचोपरांत शवक को कब्जे में कर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।