इंटर साइंस में राज्य में सातवां व जिले में प्रथम स्थान पर रहे शशि को बीडीओ व सीओ ने किया सम्मानित
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी मैट्रिक व इंटर साइंस परीक्षा 2023 का परिणाम गिद्धौर प्रखंड के लिए काफी गौरवान्वित करने वाला रहा। जहां एक ओर मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय इचाक, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुआरी, बारिसाखी व मंझगांवातरी का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। जारी परिणाम के अनुसार गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के औचित्य कुमार 476 अंक लाकर प्रखंड टापर बना। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारकोण की निशा कुमारी 466 अंक लाकर दूसरे स्थान, गंगा स्मारक की अंजली कुमारी 465 अंक लाकर तृतीय, अगन कुमार गुप्ता 463 के साथ चौथे, मो. शमशाद 462 अंक लाकर पांचवा, बारिसाखी के अभिनंदन कुमार 458 अंक लाकर छठा, गंगा स्मारक की काजल कुमारी 456 अंक कलाकार सातवां, दुआरी के कुलदीप कुमार यादव 455 अंक लाकर आठवां, गंगा स्मारक के क्षितिज कुमार गुप्ता 451 अंक लाकर नौवा व सुशांत कुमार गुप्ता 450 अंक लाकर दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं इंटर साइंस में राज्य स्तर पर सातवां व जिले में प्रथम स्थान पर रहे शशि कुमार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह व अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक ने बुधवार को घर जाकर पाठ्य सामग्री के साथ बुके देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने कहा गांव में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते अभिभावक को अपने बच्चों के प्रति संवेदन शील होने की आवश्यकता है। उन्होंने शशि कुमार को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मदद करने का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि शशि के पिता का निधन छः वर्ष पूर्व हो गया था। फिर भी शशि अपने मेहनत के बूते यह कामयाबी हासिल की। वहीं शशि ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता व गुरु जन को दिया है।