मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, उपायुक्त व एसपी ने की शांतिपूर्वक एवं आपसी भाईचारा के साथ मोहर्रम पर्व मनाने की अपील

0
276

चतराः मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमें समन्वय समिति के सदस्ययों, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। भड़काऊ भाषण, गीत, आपत्तिजनक तथ्यों को फैलाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी चीजों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सभी समुदायों के लोगों से आपसी समन्वय एवं सहयोग की भावना रखते हुए मनाने की अपील की गई। उपायुक्त ने लॉ एंड ऑर्डर की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अगर किन्ही को यह जानकारी प्राप्त होती है की किन्ही के द्वारा सामाजिक समरसता बिगारने या आपत्ति जनक व भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा है तो इसकी जानकारी अविलंब जिला प्रशासन व पुलिस को दें। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित कर लें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी। बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी अपने स्तर से रूट का जांच कर लें। पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल एवं नगर परिषद चतरा को जिले में पेय जल की समुचित व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति में आए लोगों को आश्वस्त किया की संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रशासन विधि व्यवस्था की समस्या से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार और तत्पर है। असामाजिक तत्वों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नही जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी और अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व गीत को ना बजाएं, जिससे कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, एसडीओ चतरा, सिमरिया, एसडीपीओ चतरा, सिमरिया, टंडवा, जिला स्तर पदाधिकारीगण, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति के सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।