मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, कहा बेकार नहीं जाएगी शहादत

0
310

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। राज्यपाल संतोष गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धुर्वा, सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता आदि ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने के प्रार्थना की। वहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। नक्शलियों ने हताशा में यह कदम उठाया है। आगे कहा कि शहीद जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में शनिवार को आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गये थे। दोनों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ के एसआई जीडी सुनील कुमार मंडल शहीद हो गये। वहीं घायल हवलदार जीडी पार्थ प्रीतम डे का इलाज जारी है।