गिद्धौर(चतरा): मुख्यमंत्री सार्थी योजना के तहत गिद्धौर प्रखंड कार्यालय से 2 युवक व 16 युवतियों को प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को रांची रवाना किया गया। बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक ने संयुक्त रुप से सभी को प्रशिक्षण के लिए बस से रवाना किया। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों से 16 युवतियों व 2 युवक को मुख्यमंत्री सार्थी योजना के तहत टाटी सिल्वे रांची में 3 माह के आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। इस प्रशिक्षण में सभी को सिलाई मशीन व कम्प्यूटर आदि से संबंधित प्रशिक्षण दी जाएगी। मौके पर पोषण आहार विशेषज्ञय अंजुम प्रवीण सहित अन्य शामिल थे।