न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)ः रविवार को आठवीं वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके इसे लेकर मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए प्रतापपुर प्रखंड में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 1940 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन इस दौरान हुए बारिश का परीक्षार्थियों की उपस्थिति पर असर पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर केंद्राधीक्षक कृष्ण कुमार दुबे ने बताया कि इस केंद्र पर 388 परीक्षार्थियों में 189 उपस्थित और 199 अनुपस्थित। बालिका परियोजना उच्च विद्यालय प्रतापपुर के धनंजय शर्मा ने बताया कि इस केंद्र पर 388 परीक्षार्थियों में 185 उपस्थित व 203 अनुपस्थित, कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर केंद्राधीक्षक पुष्पा कुमारी ने बताया कि इस केंद्र पर 388 परीक्षार्थियों में 187 उपस्थित और 201 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय प्रतापपुर केंद्राधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि इस में 388 परीक्षार्थी में 227 उपस्थित और 161 अनुपस्थित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोगियारा केंद्राधीक्षक छातिष प्रसाद यादव ने बताया कि इस केंद्र पर 388 परीक्षार्थी में 231 उपस्थित और 157 अनुपस्थित रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र अधीक्षक श्री दुबे ने परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थी को झारखंड सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। परीक्षा को संपन्न करने में विभिन्न केंद्रों पर विकास नाथ पाल, बिट्टू पाल, कल्पना देवी, महानंद प्रसाद, विनोद कुमार, रणवीर कुमार सिन्हा, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज दुबे, अजय कुमार, ललन प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिन्हा, कीर्ति रानी, प्रेम नारायण, विनीता कुमारी, मनीष पासवान, विश्वजीत सिन्हा, कुजेश्वर यादव, पंकज कुमार, विजय यादव, सुरेंद्र पासवान, राजकुमार शुक्ला, राकेश मिश्रा आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।