
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के सिंदरी से पचम्बा तक लगभग पांच किलोमीटर कच्चे सड़क की मरम्मत मुखिया भरत यादव ने पनिजी खर्च से करवाया है। ताकी ग्रामीणों को वैवाहिक कार्यक्रम में वाहन उनके घर तक पहुंच सकें। इस सड़क की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानी होती थी, खासकर वैवाहिक कार्यक्रमों में वाहन उनके घर तक नहीं पहुंच पाता था। मुखिया ने अपनी निजी खर्च से जेसीबी मशीन की सहायता से इस सड़क को मरम्मत करवाकर आवागमन योग्य बनवाया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, ग्रामीण इस सड़क को पक्कीकरण करने की मांग लगातार स्थानीय सांसद, विधायक और उपायुक्त से कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर किसी ने कोई पहल नहीं की है। मुखिया श्री यादव का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक कई ऐसे गांव हैं जहां पक्की सड़क नहीं बनी है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है की केंद्र व राज्य स्थत पर लगातार सड़क निर्माण को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन उपरोक्त् गांव की स्थिति से सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लगातार विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। लेकिन विभाग ने अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि ससमय ग्रामीणों की मांग पर पहल नहीं की जाएगी तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।