मुखिया के नेतृत्व में अबुआ आवास को लेकर विशेष ग्रामसभा का आयोजन

0
197

न्यूज स्केल ब्यूरो:-आशीष यादव

हज़ारीबाग

गिद्धौर(चतरा)प्रखंड के बारियातू पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत के मुखिया डेगन गंझू व पंचायत सचिव उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों को अबुआ आवास की सूची की जानकारी एक एक कर दी गयी।इस दौरान मुखिया ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा में ,जिन लाभुकों द्वारा अबुआ आवास के लिए आवेदन किया गया था वैसे लोगों का अबुआ आवास सूची में नाम चढ़ाया गया उन लोगों का नाम पढ़ कर ग्रामीणों के बीच सुनाया गया साथ ही अबुआ आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।मुखिया डेगन गंझू ने बताया के जो भी व्यक्ति आबुआ आवास का आवेदन किसी कारण वश नहीं कर सके हैं तो वैसे छुटे हुए लाभुक अपनाआवेदन दिनांक 08.01.24 एवं 09.01.24 को शेष बचे हुवे योग्य लाभुक अपने संबंधित पंचायत या प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।मौके पर स्वयंसेवक प्रकाश पासवान,वार्ड सदस्य प्रकाश यादव,भोला ठाकुर,भोला यादव,विकास कुमार यादव, सुनीता देवी,समरी देवी, पूनम देवी,निरमा देवी,गुड़िया थे