
झारखण्ड/गुमला -पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मिशन बदलाव ने टावर चौक में गुमला में कैंडलमार्च निकाला .. मिशन बदलाव के सदस्यों ने कहा – पर्यटकों को निशाना बनाकर लश्कर -ए- तैयबा के आतंकवादियों ने कश्मीर पर हमला किया है जो इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। हम सब मिशन बदलाव परिवार के लोग प्रधानमंत्री और हमारे रक्षा मंत्री से आग्रह करते हैं कि लश्कर -ए- तैयबा आतंकवादियों को पड़कर कड़ी से कड़ी सजा दे। इस निर्दय निर्मम घटना की कड़ी निंदा करते हुए मिशन बदलाव महिला टीम की जिला सचिव सय्यादा खातून ने भी आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की है… साथ ही मिशन बदलाव परिवार सदस्य गुमला अधिवक्ता सच्चिदानंद गोप ने भी इस आतंकवादी हमले पर शोक जाहिर करते हुए आतंकवादियों पर उचित कारर्वाई करने की बात कही है.. मिशन बदलाव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साहू ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है सेना सेवानिर्वित विपिन गोप ने भी आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए गहरा दुख जातया हैं। टावर चौक कैंडल मार्च में मिशन बदलाव परिवार के बाकी सदस्य
ज्योति ग्लोरिया कुजूर, ज्योति वर्मा, प्रकाश तिर्की, हरेंद्र कुमार, चंद्रकला टोप्पो, मकदा खातून, बेबी खातून, अर्जुन उरांव, और बाकी सदस्य भी उपस्थित रहे।