मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुजर गयी, तो ऐसे बची जान

0
604

 

पाकुड़। एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, जिसे चरितार्थ कर दिया पाकुड़ जिला मुख्यालय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर घटी घटना। यहां एक महिला मालगाड़ी के नीचे से रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी मालगाड़ी चल पड़ी और महिला पटरी पर ही लेट गयी। वहीं ट्रैक पर लेटी महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी और सुरक्षीत बच गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने महिला को दोनों पटरियों के बीच लेटे रहने की सलाह दी और महिला ने भी ऐसा ही किया। इस दौरान महिला के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गयी और महिला सुरक्षित रही, तो आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकी इस दौरान महिला को मामूली चोटें आयी। इसकी पुष्टी करते हुए आरपीएफ इस्पेक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी पर महिला मौके पर से चली गयी थी।