
चतरा। रविवार को हंटरगंज थाने के नए थाना प्रभारी के रूप में मानव मयंक ने योगदान दिया। नए थाना प्रभारी ने योगदान देने के बाद पत्रकारों से कहा कि आम लोगों के सहयोग से क्षेत्र को अपराध व भयमुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही बिाहर का सिमावर्ती थाना होने के कारण तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से मुक्त कराया जायेगा। थाना प्रभारी ने योगदान देने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारी लेने के साथ सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने थाना प्रभारी से मिलकर स्वागत किया।