
मानवीय पहल: अर्पिता महिला मंडल ने किया राहगीरों के लिये प्याऊ का उद्घाटन
टंडवा (चतरा) सीसीएल के मगध-संघमित्रा परियोजना क्षेत्र में अर्पिता महिला मण्डल ने गर्मी से राहत हेतु सर्वोत्तम मानवीय पहल करने हुवे चतरा जिले के बसरिया मोड एवं लातेहार जिले के बालूमाथ ब्लॉक क्षेत्र स्थित गोलीटांड- सेरेगडा मोड़ के 12 नंबर चेक पोस्ट के पास प्याऊ की व्यवस्था की गई है। प्याऊ का उद्घाटन महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विभा नाथ ने किया। इस मौके समिति की सदस्या ममता सड़ाला, पम्मी राकेश कुमार, रीना मुकुंद राय, दीप्ति चट्टराज, निशा सिन्हा व संगीता कुमार उपस्थित थे। बताया गया कि प्याऊ में शीतल पेय के अलावा चना एवं गुड की भी व्यवस्था की गई है। जिससे रास्ते में आने- जाने वाले राहगीरों को राहत मिले। पशु-पक्षियों के लिए भी जल पात्र की व्यवस्था की गई है जहां पूरे गर्मी भर संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्याऊ सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक चालू रहेगा जिसके लिए विशेष तौर पर स्थानीय व्यक्ति को प्रतिनियुक्त किया गया है।