पत्रकार सिन्धु सिंह व अभिषेक सिंह ने किया भंडारे का अयोजन
इटखोरी(चतरा): बुधवार को जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर में मुंडन के शुभ मुहुर्त में गुरुवार को सैंकड़ों बच्चों का विधि विधान से मुंडन संस्कार कराया गया। मुंडन संस्कार को लेकर माता भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा। इस दौरान क्षेत्र के पत्रकार सिन्धु सिंह व अभिषेक सिंह ने अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के उपरांत मंदिर परिसर स्थित कीर्तन मंडली में भंडारे का आयोजन किया। पत्रकारों के भंड़ारें में भाजपा नेता योगेन्द्र प्रताप सिंह, उज्जवल दास, मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, रंजय भारती, आजसू के मनोज चंद्रा, उप प्रमुख संजय गुप्ता, भरत साव, पत्रकार मालिक बाबू, रंधीर सिंह, जय सिंह, रतन शर्मा, बर्भा सिंह समेत भारी संख्या अन्य लोग शामिल हो प्रसाद ग्रहन किया।