
टंडवा (चतरा)। भाकपा माओवादियों द्वारा घोषित दो दिवसीय बंद के पहले दिन शुक्रवार को टंडवा प्रखंड के कोयलांचल नगरी में पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिया। शुक्रवार को आम दिनों की तरह हीं सड़कों में दिनभर छोटे-बड़े वाहनों समेत कोल वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की तरह जारी रहा। वहीं सीसीएल के आम्रपाली व मगध कोल परियोजना में कोयले का उत्खनन, परिवहन व भंडारण होता रहा। हालांकि, अंबेडकर जयंती के मौके पर घोषित सार्वजनिक अवकाश के कारण सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालय बंद रहे। दूसरी तरफ किसी भी तरह के अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही।