महुआ चुनने को लेकर जंगल में लगाई आग

0
58

गिद्धौ(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलीमपुर मोड़ के समीप जंगल में सोमवार को शरारती तत्वों द्वारा आग लग दी गई। जिसकी सूचना वन विभाग के वन रक्षी संजय कुमार को मिली, तो वन रक्षी सलीमपुर मोड़ पहुंच कर आग को बुझाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा या महुआ चुनने वाले लोगों द्वारा जंगल में आग लगाई गई होगी। विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुटी है। वन रक्षी ने ग्रामीणों से जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की है।