झारखण्ड/गुमला -भाकपा (माले) रेड स्टार गुमला के सचिव प्रकाश उरांव ने जलपथ अंचल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर जलपथ प्रमंडल संख्या-2 चैनपुर, गुमला द्वारा कराए जा रहे मरमती कार्य में हो रहे गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। श्री उरांव ने ज्ञापन में कहा है कि मरमती कार्य में मेटल इत्यादि सामग्री जैसे तैसे लगाकर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पार्टी की तीन सदस्यीय टीम कार्यस्थल पर गई थी। कार्य निरीक्षण में गई टीम द्वारा कार्य को देखने से ऐसा लगता है कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन को ताक पर रखकर घटिया मरमती कार्य की जा रही है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मांग करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई और कार्य की गुणवत्ता पुनः बहाल नहीं की गई तो 5 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय गुमला में विभागीय संरक्षण में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की भी बात कही है।