मलकपुर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

0
269

इटखोरी(चतरा)। बुधवार को इटखोरी प्रखंड अंतर्गत मलकपुर पंचायत भवन में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिप सदस्या सरिता देवी, उपप्रमुख संजय गुप्ता व थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने संयुक्त रुप से विधिवित फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिप सदस्य कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से पंचायतवासियों को अब भटकना नही पड़ेगा। इससे पहले लोगों को इटखोरी बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था। बैंक सम्बन्धित सभी सुविधाए मलकपुर ग्राहक सेवा केंद्र पर ही सुगम तरीके से लोगों को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में सिंटू यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजय भारती, राजद नेत्री पिर्यंका वर्मा, भाजपा नेता रणधीर सिंह, नगीन सिंह, टुनि सिंह अदि उपस्थित थे।