मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुंदा में की चुनावी सभा, कहा सीएम सोरेन के एक मंत्री के पास से मिलते हैं अवैध करोड़ो रूपये, जनार्दन पासवान सौभाग्यशाली हैं इनको इस बार मिलेगा भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद, यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का है और जनता इस बार ईमानदारी की ओर बढ़ेगी

0
231

कुदा(चतरा)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार केा जिले के कुंदा प्रखंड में  एनडीए के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में शामिल हुए। जनसभा में एमपी के सीएम श्री यादव सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना सधाते हुए कहा कि इनके हर मंत्री के पास अवैध करोड़ों रुपये हैं। यह चुनाव पुराने पापों का हिसाब चुकता करने का मौका है और जनता इस बार ईमानदारी की ओर बढ़ेगी। उन्होंने चतरा विधानसभा से एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी को भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होने की बता कहते हुए कहा कि जनार्दन पासवान सौभाग्यशाली हैं उनके समर्थन में वोट मांगने के लिए भगवान श्री कृष्ण के वंशज यदुकुल खड़ा है। जनता उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें हेलीकॉप्टर की गति से जिताएगी। आगे काहा की झारखंड विधानसभा चुनाव अपनी संस्कृति को बचाने व देश के स्वाभिमान के लिए भाजपा को वोट करे। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की चर्चा करते हुए कहा कि जेएमएम व कांग्रेस की सरकार झारखंड में बांग्लादेशियों को लाकर यहां के लोगों के घर-मकान, दुकान, रोजगार व खेत पर कब्जा दिला रही है। यदी घुसपैठ का यही हाल रहा तो इन लोगों ने जो कश्मीर में किया था, वह झारखंड में भी करेंगे। इस दौरान मोहन यादव ने  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए काहा की जब उन्होंने झारखंड राज्य बनाया था तब उन्होंने घोषणा की थी कि झारखंड देश का नंबर वन राज्य होगा, लेकिन वर्तमान में दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड के मंत्री अवैध रुपया रखने में नंबर वन हो रहे है, और यहां के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काटकर आ रहा है। सभा में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, जमुई सांसद अरुण भारती, एलजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, विद्यासागर आर्य, मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, महामंत्री मनोज यादव, जितेंद्र यादव, अनिता देवी, बसंत यादव, दिव्या भोक्ता आदि शामिल थे।