मध्यस्ता शिविर में भूमि विवाद समेत कई मामले का निपटारा

0
132

हंटरगंज(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देश पर रविवार को जिले के वशिष्ठनगर-जोरी थाना परिसर में निःशुल्क मध्यस्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के जोरी, सलैया, करैलीबार समेत अन्य गांवों से लोग अपने-अपने मामले लेकर पहुंचे थे। इनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, गलीगलौज, मारपीट आदि मामले शामिल थे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर विधायक प्रसाद यादव व पीएलवी संदीप कुमार गुप्ता ने दोनों पक्षों की बात सुनी और समझा-बुझाकर मध्यस्थता कराया। मौके पर उपस्थित लोगो को निःशुल्क कानूनी जानकारी भी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों ने मध्यस्ता शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस निःशुल्क मध्यस्थता शिविर से लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने से बच रहे हैं। वहीं पीएलवी द्वारा बताया गया कि कानूनी प्रक्रिया लंबी चलती है। इसमें दोनों पक्षों का समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है। छोटे मामले मध्यस्ता के जरिए जल्दी सुलझाए जा सकते हैं।