न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड अंचल क्षेत्र के कदगावां कला पंचायत अंतर्गत मखरौल में सरकारी बडकी आहर का दिग्ही और सिंदुवारी के कुछ दबंग लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। मखरौल के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत शुक्रवार को अंचल अधिकारी साकेत कुमार सिन्हा से कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। सीओ को समर्पित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि सरकारी बडकी आहर खाता 32, प्लॉट 1625/1680, रकबा 9 एकड़ है। जिसपर दिग्ही के रामस्वरुप सिंह पिता स्व. शत्रुहन राम, अशोक चंद्रवंशी पिता रोशनराम, प्रदीप चंद्रवंशी पिता स्व. मथुरी राम एवं सिंदुवारी के आदित्य पाण्डेय एवं कुलेश्वर पिता स्व. जगदेव पाण्डेय द्वारा मिट्टी भराई कर दुकान व गोशाला का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा उक्त लोगों से कई बार अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया, पर अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। बुधवार रात्रि चुपके से रामस्वरुप चंद्रवंशी द्वारा लोहे के पाइप खड़ाकर व सीट डालकर पुनः बड़े भाग पर अवैध कब्जा किया किया गया है। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से सरकारी तालाब की मापी सरकारी अमीन से कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।