मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्यकुंड में लगने वाला मेला का विधायक ने लिया जायजा

0
104

मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्यकुंड में लगने वाला मेला का विधायक ने लिया जायजा

बरकट्ठा:- विधायक अमित कुमार यादव ने सूर्यकुण्ड परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 से 30 जनवरी तक लगने वाला मेला का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने मेला ठेकेदार पांच पांडव कमिटी से मुलाकात कर समस्या को सुना। विधायक ने कहा कि सूर्यकुंड परिसर में पिछले वर्ष ही विधायक फंड से 20 फीट वाला कुआं बनवा दिया गया है। उसी कुएं से पानी लिफ्ट कर सभी भवनों में पहुंचाया जाएगा ताकि स्नान एवं शौचालय के लिए पर्यटकों को परेशानी ना हो।कहा कि अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मेला में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पास के नदी में कच्चा चेक डैम का निर्माण जल्द कराया जाय।इस दौरान उन्होंने मेला परिसर में लगने वाला खेल तमाशा और विभिन्न प्रकार के दुकानो का निरीक्षण किया। मौके पर मेला ठेकेदार श्याम पांडेय, अमित पांडेय, सुनील पाण्डेय, राजकुमार यादव, सुरेंद्र साव, गणेश नायक, रीतलाल प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।