
मंडप के शुद्धीकरण को लेकर तीन दिवसीय पूजा अनुष्ठान प्रारंभ
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड थाना क्षेत्र के मिश्रौल स्थित मंडप के सुद्धीकरण को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा भव्य तरीके से आचार्य विनोद मिश्र की अगुवाई में किया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व असामजिक तत्वों के द्वारा गलत मनसूबे से इस पुराने पवित्र धर्म स्थल को अपवित्र करने का प्रयास किया गया था। तब मामले में ग्रामीणों द्वारा घोर आपत्ति जताने व सामाजिक समरसता बरकरार रखने के उद्देश्य से बीडीओ रंथु महतो, इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह, कबरा मुखिया व तेलियाडीह मुखिया, राजद नेता नीरज तिवारी, प्रयाग राम द्वारा संज्ञान लेने के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सामाजिक दंड के तहत पांच घरों में धार्मिक पुस्तक गीता बांटकर पश्चाताप किया था। इसी को लेकर शुभ मुहूर्त में मंदिर शुद्धिकरण हेतु विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में सुबेश राम, प्रयाग राम, आलोक गुप्ता, अजय साव, धनेश्वर विश्वकर्मा, सुरेन्द्र साव, श्यामसुंदर गुप्ता समेत अन्य लोग बढ़- चढ़कर भाग ले रहे हैं।