भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

0
362

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पांडेय-महुआ चौक के समीप बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण रविवार को विधिवत किया गया। बिहार के मखमदमपुर विधायक सतीश दास, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्वल आदि संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान समाज के लोगों ने अतिथियों को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं विधायक सतीश दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब गरीबों, शोषितों व वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किए और समता मूलक समाज की परिकल्पना की। विधायक श्री पासवान ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। बाबा साहेब का कारवां नहीं रुकेगा, हमलोग मिलकर उनका कारवां बढ़ाएंगें, सिमरिया विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ हैं। समाज के लिए जब भी विधायक की आवश्यकता हुआ, तो तत्पर रहूंगा। मौके पर हजारीबाग श्रम अधीक्षक अनिल रंजन, पूर्व विधायक किशुन दास, समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम, उपाध्यक्ष रेनू दास, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरुण यादव, चारू मुखिया समेत अन्य शामिल थे।