भाकपा माओवादी का पर्चा, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व बाइक के साथ एक गिरफ्तार, दो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले

0
170

झारखण्ड/गुमला: गुमला-जिले के सुरसांग थाना पुलिस ने गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा दिए गए दिशानिर्देश पर सुरसांग थाना क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य करा रहे संवेदक से लेवी वसूली करने पहुंचे भाकपा माओवादी के सदस्य दिनेश खड़िया उर्फ गुजू को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक बाइक एवं भाकपा माओवादी संगठन का पर्चा सहित जहां गिरफ्तारी की गई है वहीं मौके पर दो अन्य माओवादी समर्थक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले यहां बताते चलें कि गुमला एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरसांग थाना क्षेत्र के ग्राम गिंजनडाड में पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया है और वहां संवेदक से लेवी मांगने की योजना बना कर कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है इस सूचना पर पुलिस टीम गठित कर जब पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तो मौके पर उपरोक्त नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सदस्य दिनेश खड़िया उर्फ गुजू पकड़ा गया पुलिस से बच निकलने वाले की भी पुलिस तलाश जारी रखें हुए हैं। वहीं पकड़े गए सदस्य को गुमला मंडल कारा भेजा गया इस संबंध में सुरसांग थाना में कांड संख्या 01/2024 दर्ज कर धारा 25/ बीए, 26/35 आर्म्स एक्ट 17 सी एल ए एक्ट लगाया गया है वहीं गठित पुलिस टीम में सुरसांग थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान सहित पुलिस अवर निरीक्षक कपुल दीपक नाग, आरक्षी वसीम अकरम, सुभाष साहू एवं संजय उरांव शामिल थे।