भव्य कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ, शामिल हुई 3100 कलशधारी महिलाएं

0
184

सिमरिया (चतरा)। सोमवार को सिमरिया प्रखंड अंतर्गत नवादा गांव स्थित भवानी मठ मंदिर में भव्य कलश सह जल यात्रा के साथ सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने केंदु नदी छठ घाट से विधिवत जल भरकर यज्ञ स्थल पर लौटे। इस जल यात्रा में 3100 महिलाओं ने कलश उठाया। यज्ञााचार्य भैरव शास्त्री ने बताया कि सतचंडी महायज्ञ 31 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। जल यात्रा में यज्ञ समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। वहीं इस कलश सह जल यात्रा में भारी संख्या में क्षेत्र के समाजसेवी व ग्रामीण शामिल थे।