भद्रकाली भारत गैस ग्रामीण वितरक के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत

0
384

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को गैस सिलेंडर चूल्हा नहीं देने एवं लाभार्थी से दुर्व्यवहार आदि के आरोपों में शुक्रवार को दुम्बी स्थित भद्रकाली भारत गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी के विरूद्ध थाने में आवेदन दिया गया है। शिकायतकर्ता सिमरिया प्रखंड के डाड़ी निवासी दीपनी देवी पति चेतालाल महतो जिसे उज्जवला योजना के तहत 2022 में कनेक्शन की स्वीकृति मिली थी। कनेक्शन स्वीकृति मिलने के बावजूद एजेंसी द्वारा अब तक उन्हें गैस सिलेंडर चूल्हा नहीं मिला। लाभुक ने आवेदन में बताया है कि मै दर्जनों बार एजेंसी का चक्कर लगा कर एजेंसी के संचालक एवं कर्मचारियों से गैस सिलेंडर एवं अन्य उपकरण की मांग करती आ रही हूं। पर एजेंसी के संचालक एवं उनके कर्मचारियों द्वारा हमेशा टाल मटोल किया जाता रहा। उन्होंने बताया कि कई बार हमारे साथ एजेंसी के कर्मचारी द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया। अंततः थक हार एवं मजबूर होकर गैस एजेंसी के खिलाफ आवेदन दी हूं। आवेदन में थाना प्रभारी से गैस सिलेंडर चूल्हा एवं गैस कनेक्शन का पेपर दिलवाने एवं एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।