न्यूज स्केल संवाददाता, संतोष कुमार निराला
गिद्धौर(चतरा)। रविवार को गिद्धौर प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय ने व संचालन जिला कार्यकारी सदस्य यदुनंदन पांडेय ने किया। बैठक में संगठन को सामाजिक रुप से मजबूत करने को लेकर अभियान चलाने के साथ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। समाज कि प्रत्येक महीना होने वाली बैठक में सभी पदाधिकारी को उपस्थित रहने की बात कही गई। जबकि सरकार से संस्कृत भाषा को प्राथमिकता देते हुए इसे झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के साथ सभी उच्च विद्यालयों में अनिवार्य करने की भी मांग की गई। इसके अलावे कई समाज के हीत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बनवारी पांडेय, बैजनाथ पांडेय, कामदेव पांडेय, प्रदीप पांडेय, प्रमोद पांडेय, लंबोदर पांडेय, लखन पांडेय, कृष्णा पांडेय, लक्ष्मी पांडेय आदि उपस्थित थे।