बीस सूत्री के बैठक में छाया रहा अनियमितताओं का मुद्दा, सीसीएल व एनटीपीसी के प्रतिनिधि रहे अनुपस्थित
टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा प्रखंड सभागार में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बारी- बारी से विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान नदियों से बालू उत्खनन तथा वन क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर बालू परिवहन व रेलवे साइडिंग में मिट्टी भराई हेतु जंगलों से मिट्टी कटाई होने की जानकारी मोहन राणा ने दी। जिसपर वन विभाग से उपस्थित रौशन नायक ने कहा कि विभाग समुचित कार्रवाई कर रही है। सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने जाती व आवासीय प्रमाण-पत्रों के लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव ने पिछले छरू वर्षों से टंडवा में जमे पंचायती राज विभाग के कार्डिनेटर नेहाल वारसी व शिक्षा विभाग के बीपीओ महाबीर पासवान का मामला उठाते हुए जिला प्रशासन से अविलंब ट्रांसफर करने की अनुसंशा की। दूसरी ओर दर्जनों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मजदूरी के तौर पर मिलने वाले 18430 रुपए भुगतान में हेराफेरी की चर्चा हुई। जिसपर बीपीओ ने कहा मामला उनके संज्ञान में है जिसका समाधान किया जा रहा है। जिप सदस्या नेहा उरांव के बेंती पंचायत में बगैर कुंआ निर्माण हुवे राशि भुगतान की शिकायत पर बीपीओ ने राशि रिकवरी करने का आश्वासन दिया। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड में कन्यादान योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 42 में से 12 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। जबकि सावित्रीबाई फुले योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पांच हजार में से 45 सौ पूर्ण कर लिये गये हैं। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, सुबेश राम, प्रधान लिपिक सीताराम दास, जेई कौशल किशोर समेत संबंधित विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। दूरी ओर बैठक से सीसीएल व एनटीपीसी प्रबंधन के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। जिसके कारण सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के 75 प्रतिशत नियोजन नीति के अनुपालन पर चर्चा नहीं हो पाया। पंसस के जिलाध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा कि कंपनियों द्वारा सरकार की उक्त नीति की अवहेलना पर सत्ताधारी दलों समेत जिला व प्रखंड प्रशासन को आत्मचिंतन करनी चाहिए।