बीस सूत्री अध्यक्ष ने की पीडीएस दुकान का निरीक्षण, डीलरों को किया सावधान

0
1527

बीस सूत्री अध्यक्ष ने की पीडीएस दुकान का निरीक्षण, डीलरों को किया सावधान

लाभुकों को कम अनाज मुहैया कराने वाले डीलर पर होगी कार्रवाई

श्रीकांत राणा

पत्थलगडा(चतरा): प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति के बीस सूत्री अध्यक्ष विकास कुमार यादव व सदस्य बेझनाथ यादव ने सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के कई जन-वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया। लाभुकों को डीलरों के द्वारा कम अनाज 5 किलोग्राम की जगह 4 किलोग्राम अनाज दिए जाने कि मिली शिकायत पर उन्होंने सावित्री महिला समूह सिंघानी, मृदुला सिन्हा सिंघानी व श्यामलाल रजक सिंघानी के पीडीएस दुकान पहुंचकर मामले कि जांच की। बीस सूत्री अध्यक्ष श्री यादव ने बताया की कई लाभुकों के द्वारा मुझे सिकायत मिली की जन-वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा इस माह का राशन कम दिया जा रहा है। जिसके बाद सावित्री महिला समूह सिंघानी, मृदुला सिन्हा सिंघानी व श्यामलाल रजक सिंघानी के दुकान पहुंचकर जांच किया। जिसमें सही पाया की डीलरों द्वारा इस माह के राशन में 5 किलोग्राम के जगह 4 किलोग्राम की लाभुकों को दिया जा रहा है। मामले की जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को फोन के माध्यम से दिया। उन्होंनें कहा की इस माह का राशन जिले के सभी प्रखण्डों के डीलरों को आवंटन दिया जा चुका है। जिला आपूर्ति पधाधिकारी बताया की पूर्व में राशन का आवंटन डीलर के पास स्टॉक में मौजूद है जो इस माह का आवंटन के साथ मिलाकर लाभुको के बीच राशन वितरण करना हैं। शिकायत मिलने के बाद दोषी पाए जाने वाले डीलरों पर कार्यवाई की जाएगी। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी को भी जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि जांच कर विधिवत लासेन्स रद्द कर कार्रवाई की जाएगी।