बीरेंद्र साव की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
91

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हजारीबाग

दिनांक 09.01.23 को वादी विजय साव पे० तुलसी साव सा0 मेढकुरी खुर्द थाना दारु जिला हजारीबाग के द्वारा अपने बेटे बिरेन्द्र साव की गुमशुदगी का सूचना थाना आकर दियें थें जिसपर सनहा दर्ज कर पु० अ) नि० अजित कुमार को जाँच सत्यापन का भार सौंपा गया था। जाँच सत्यापन के क्रम में बिरेन्द्र साव के दोस्तो से पुछताछ की गई। पुछताछ के क्रम में बिरेन्द्र साव के दोस्तो के मोबाइल का अवलोकन पश्चात कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया गया कि हमलोगो का आपस में कहा सुनी हो गई थी जिसके उपरांत हमलोग मिलकर उसकी हत्या कर दिये और शव को ईचाक स्थित हदारी स्कूल के समीप एक कुँए में छुपा दियें है। तत्पश्चात उनके निशानदेही पर मृतक बिरेन्द्र साव का शव को बरामद किया गया जिसकी सिनाख्त उनके परिजनो के द्वारा की गई। तदोपरांत मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर कोर्रा थाना काण्ड संख्या 07/24 दिनांक 12.01.24 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के तहत काण्ड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध विधिवत छापेमारी जारी है।

बरामद सामग्री:-

1. दो मोबाइल

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. धीरज कुमार पे० तापेश्वर प्रसाद मेहता सा० घाघरा थाना दारु जिला हजारीबाग

2. मनीष मेहता पे० राजेन्द्र प्रसाद मेहता सा० बरियठ थाना ईचाक जिला हजारीबाग

छापामार दलः-

कोर्रा थाना पुलिस

थाना हजारीबाग)