न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत जपुआ बिरहोर टोला में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवारों के शुद्ध लेने बीडीओ राहुल देव व सीओ राकेश सहाय पहुंचे। पदाधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देसानुसार बिरहोर परिवार की शुद्ध लेने पहुंचे।बताया गया कि जपूआ गांव में बीते सप्ताह एक महिला की मौत हो गई थी। उसके परिजन को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 रुपए दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही पानी की किल्लत की शिकायत पर जपुआ बिरहोर टोला में पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने खराब चापाकल को दुरुस्त कर दिया है। सीओ ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बन रहे आवासों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को नियमित इस टोला में भ्रमण करने व सुविधाओं का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया।