न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ सह प्रभारी सीओ मोनी कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो के जागरूकता रथ को रवाना किया। ज्ञात हो की उपायुक्त अबु इमरान के आदेशानुसार स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत 05 से 12 जून तक चलने वाले चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो राज्य स्तरीय अभियान के तहत माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पंचायती राज विभाग के सयुंक्त प्रयास से 12 जून 2023 तक माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय अभियान चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो का आयोजन किया गया है। जिसमें माहवारी स्वच्छता सम्बंधित चुनौतियों यथा उचित स्वच्छता, स्वस्थ व्यवहार, अनुकूल शौचालय, सुरक्षित वातावरण आदि के बारे में जन-जागरूकता हेतु माहवारी स्वच्छता जागरूकता रथ गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरुक करेगी। मौके पर प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।