बीडीओ ने मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों संग की बैठक, दिया कई आवश्यक निर्देश

0
91

बीडीओ ने मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों संग की बैठक, दिया कई आवश्यक निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ मनिष कुमार ने मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने पंचायतवार मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर सभी पुराने पूर्ण योजनाएं जैसे टीसीबी, मेढबंदी आदि के अभिलेख संधारण कर बंद करने का निर्देश मनरेगा कर्मियों को दिया। वहीं ग्रामसभा आयोजित कर नए टीसीबी, मेढबंदी आदि योजनाओं को पारित कर प्रत्येक गांव में पांच-पांच योजना संचालित करने का निर्देश दिया। प्रखंड क्षेत्र में 95 एकड जमीन में बिरसा आमबागवानी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी मुखिया को भूमि चयन का निर्देश दिया गया। ताकि ससमय लक्ष्य प्राप्त की जा सके। इसके अलावे अबुआ आवास को अतिशिघ्र जिओ टैग कर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, ताकि अन्य लाभुकों को अबुआ आवास आवांटन किया जा सके। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवालयों में महिने के एक से दस तारीख के बीच समन्वय समिति की बैठक अनिवार्य रुप से करने व वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना संबंधि प्रपत्र, भूमी संबंधि विवाद का निपटारा पंचायत स्तर पर करने का निर्देश मुखिया को दिया गया। पंचायत सचिवालय को मिलने वाले 15 हजार से सभी मुखिया व पंचायत सचिव को बायॉमैट्री मशीन की खरीददारी करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर मुखिया अशोक भुईयां, अजय भुईयां, रेणू देवी के अलावा मनरेगा कर्मी आदि उपस्तिथ थे।