बीडीओ ने मनरेगा के कार्यों का किया स्थल निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई आवश्यक निर्देश 

0
463
बीडीओ ने मनरेगा के कार्यों का स्थल निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई आवश्यक निर्देश
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने किया।इस दौरान बीडीओ ने करमा, ढोढी व मंझौली गांव में संचालित टीसीबी, मेढबंदी, आमबागवानी, डोभा सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया।बीडीओ ने रोजगार सेवक को पूर्ण हुए योजनाओं को अतिशीघ्र जीओटैग कर बंद करने का निर्देश दिया।वहीं बीरसा आम बागवानी में मिश्रित खेती कर किसानों को आय में वृद्धि हेतू जागरुक करने का निर्देश दिया। ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इस दौरान बीपीओ नीरज कुमार, मुखिया रामनाथ यादव, रोजगार सेवक सुनिल कुमार, बीएफटी उमेश कुमार के अलावा मनरेगा कर्मी मौजूद थे।