
न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बीएलओ व प्रवेक्षक के साथ बैठक किया। बैठक में निर्वाचन शाखा द्वारा मतदान केंद्रवार आवंटित मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ के बीच करते हुए बीएलओ को घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वितरण रिपोर्ट प्रत्येक दिन निर्वाचन शाखा में करने का निर्देश दिया गया। जबकि मतदान के दिन सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर समय से पहले उपस्थित रहने को कहा गया। वही मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ जागरूक करने का भी जिम्मा बीएलओ को दिया गया। दुसरी ओर बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र के शिक्षकों के साथ भी बैठक कर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। कहीं किसी प्रकार की त्रुटि होने पर जल्द दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, प्रियंका प्रिया सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।