
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ऑफिस में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने प्रखंड कर्मियों एवं मुखिया साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बीडीओ ने योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए कर्मियों व मुखिया से कहा कि प्रखंड के पंचायत में पेंडिंग आवास, कुप, आम-बागवानी जैसे योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करावें। ताकि लाभुक को किसी भी प्रकार से परेशानी ना करना पड़े। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, कनिय अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगार सेवक निर्मल कुमार, पार्वती कुमारी, शालिनी भारती, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अभय कुमार सिंह, सतीश कुमार, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे।