बीडीओ ने की मंझगावा व करमा में मनरेगा योजनाओं की जांच, दिये कई निर्देश

0
161

 

मयूरहंड(चतरा)। मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावा पंचायत एवं करमा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान मंझगावा पंचायत मुखिया मंजित सिंह करमा पंचायत मुखिया रामनाथ यादव बीपीओ राजीव रंजन सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे। जांच के दौरान बीडीओ ने मेढबंदी, टीसीबी एवं ढोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। बीडीओ ने रोजगार सेवक को योजना स्थल पर मजदूरों को पानी व अन्य जरुरत की सामग्री ब्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा एनएमएमएस के माध्यम से हाजरी बनाने व आधार से मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया। वहीं मंझगावा पंचायत रोजगार सेवक यदूनंदन राम के उपस्थित नहीं रहने के कारण बीडीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की। मौके पर बीएफटी सुबोध सिंह उमेश कुमार रोजगार सेवक रुपेश कुमार सिंह उपस्थित थे।