बिरहोर टोला में शिविर आयोजित कर दिया गया पेंशन का लाभ

0
298

मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा बिरहोर टोला में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार के अध्यक्षता में शिविर आयोजित की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए और 6 आदिम जनजाति के लोगों के पेंशन की स्वीकृति ऑन द स्पॉट दी गई। साथ ही 10 बैंक में खाता खोलने, 2 आयुष्मान कार्ड, 7 राशनकार्ड के साथ 2 लोगों का आधार कार्ड अप्लाई किया गया। जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकृति देने का निर्देश बीडीओ ने सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी को दिया। इसके अलावे बीडीओ ने बिरहोर परिवार के बीच स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये गये ड्रेस का वितरण भी किया।