बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन

0
168

सिमरिया (चतरा)। शुक्रवार को बाल विवाह मुक्ति अभियान को लेकर लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के द्वारा सिमरिया प्रखंड में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सिमरिया के राजकीय अनुसूचित जाति बालिका आवसीय विद्यालय और आरसेल के राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के बच्चों के द्वारा जागरुक्ता रैली निकाला गयी। कार्यक्रम के प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि बढ़ते बाल विवाह को देखते हुए स्कूल बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही स्कूल के बच्चों को उनकी सुरक्षा को लेकर आपातकालीन सेवा के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रामप्रवेश केवट, अशोक यादव, एलजीएसएस से सीमा कुमारी, निर्मला कुमारी, स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोगी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।