बारिसाखी पंचायत में अबुआ आवास को लेकर बरती जा रही अनियमितता, लाभुक ने जांच के लिए दिया आवेदन

0
356

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत में अबुआ आवास में घोर अनियमता बरती जा रही है। जिसे लेकर लाभुक आरती देवी पति उपेंद्र पान्डेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव को आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि सुखी संपन्न परिवार को आवास के लिए चयनित कर जियो टैग किया गया है। पर जो आवास लेने योग्य हैं उसे नजर अंदाज किया गया है। प्रखंड द्वारा चयन करने के लिए टीम गठित की गई थी। जिसमें पंचायत सेवक, मुखिया, स्वयंसेवक शामिल थे। स्वयंसेवक द्वारा सगे संबंधी लोगों का चयन कर सत्यापित किया गया है। जिससे बेघर असहाय मजदूर गरीब लोगों को अबुआ आवास नहीं मिल पा रहा है। साथ ही अरोप लगाया गया ळै कि जो व्यक्ति 30,000 देगा उसी का अबुआ आवास मिलेगा। इस संबंध में पंचायत सेवक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो लाभुक योग्य है उसे मिलेगा कोई नहीं छूटेगा रैंकिंग के हिसाब से सबका सत्यापन किया जा रहा है। इस संबंध में मुखिया पति और उपमुखिया ने कहा कि सभी लाभुकों को अबुआ आवास दिया जाएगा और रिश्वत लेने का जो आरोप है वह सारा सारी गलत है।