बाजार स्थानांतरण को लेकर सीओ व बीडीओ ने की बैठक, लावालौंग में सोमवार एवं गुरुवार का बाजार बिरहोर कॉलोनी स्थित मैदान में लगेगा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में सोमवार एवं गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बेहद अव्यवस्था को देखते हुए अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा एवं बीडीओ विपिन कुमार भारती ने बुधवार को बैठक किया। बैठक में अंचलाधिकारी व बीडीओ ने कहा कि बाजार लगने वाले जगह पर भवनों का निर्माण हो जाने के कारण लोग अब सड़क पर बाजार लगा रहे हैं। जिसके कारण बैंक, ब्लॉक एवं थाना आने वाले लोगों को असुविधाओं हो रही है। वहीं आए दिन बाजार से वाहन चोरी की सूचना भी मिलते रही है। कुछ दिनों पूर्व एक सीरियस मरीज को लेकर एम्बुलेंस बाजार से होकर जा रहा था। लेकिन सड़क किनारे लगे बाजार के कारण उसे निकालने में विलंब हो गया और रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई थी। ऐसे में असुविधाओं को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के सर्वसम्मति से बाजार को बिरहोर कॉलोनी स्थित राम मंदिर के पास मैदान में स्थानांतरण किया जा रहा है। वहीं अन्य दिनों के सब्जी बाजार को वर्तमान में बाजार में बनाए गए शेड में लगाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अंचलाधिकारी ने बाजार समिति का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जिप सदस्य प्रसाद भारती, लमटा मुखिया अमित चौबे, कोलकोले मुखिया राजेश साव, बीस सूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता एवं उपाध्यक्ष सरयू यादव को संरक्षक सह परामर्शदाता का जिम्मा सौंपा गया। वहीं प्रमुख मनीषा देवी को अध्यक्ष एवं अमित कुमार मिश्रा, मो साजिद, कृष्ण कुमार पाठक, राजनाथ गंझू, महमूद खान, गोविन्द ठाकुर, मुखिया नेमन भारती, मुकेश यादव, भोलाराम को सदस्य बनाया गया। दोनो पदाधिकारियों एवं बाजार समिति के सदस्यों ने बाजार में आने वाले व्यापारियों एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि आगामी सोमवार से स्वतः ही राम मंदिर के पास वाले मैदान में बाजार लगाएं।