बाजार में लगातार हो रहे सड़क जाम की शिकायत पर थाना प्रभारी चलाया अभियान, दुकानदारों को चेताया, कहा सामान दुकान में ही रखे नहीं तो होगी कानूनी कारवाई

0
155

चतरा। हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय बाजार में लगातार हो रहे सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने गुरुवार को अतिक्रमण स्थ्लों को चिन्हित किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि वे अपना सामान अविलंब दुकान के अंदर कर लें। नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालको को भी जहां-तहां वाहन खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय की आए दिन हंटरगंज बाजार में जाम की समस्या होती रहती थी। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के बाद थाना प्रभारी ने स्वयं अभियान चलाकर सभी दुकानों को निर्देश दिया कि अपना अपना सामान दुकान में ही रखें। अन्यथा ऐसा नहीं करने पर उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।