
न्यूज स्केल संवाददाता
सरायकेला। बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी स्थित पहाड़ी के पास विवेक सिंह को गोलियों से भून डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। बीते बुधवार रात घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विवेक फाइनेंस कंपनी में गाड़ी मिस्त्री का काम करता था, उसे बदमाशों ने फोन कर बुलाया और वह कुछ समझ पाता की पहले ही गोलियों की बौछार कर दी। सूत्रों की माने तो घटना विक्की नंदी और सागर लोहार-कार्तिक मुंडा के बीच गैंगवार का नतीजा है। कुछ दिन पहले हुई सागर लोहार के करीबी भोलू कर्मकार की हत्या के प्रतिशोध में विवेक की हत्या की गई है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात करती दिखी। वही आक्रोशित लोग शव के साथ प्रदर्शन करने लगे। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स उतारना पड़ा। घटना के वक्त सरायकेला के एसपी मनीष टोप्पो आदित्यपुर थाने में ही मौजूद थे और पुलिस कर्मियों संग मीटिंग कर रहे थे। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। कल्पनापुरी काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यह क्षेत्र ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के लिए मशहूर है।