
झारखण्ड/गुमला: गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम जिसका नेतृत्व गुमला थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस टीम द्वारा शहर के शांति नगर में एक आवास पर छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें एक घर से महात्मा उरांव एवं नितेश उरांव को गिरफ्तारी पश्चात उनके पास से तीन चोरी के बाइक बरामद किया गया वहीं पुछताछ करने पर बाइक चोर गिरोह का महात्मा उरांव ने कहा कि चोरी के और बाइक अभय उरांव एवं मुकेश उरांव के पास लोहरदगा में है पुलिस टीम द्वारा लोहरदगा के हिरही गांव में उपरोक्त मुकेश एवं अभय के घर में दबिश देकर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के बाइक बरामद किया गया चोर गिरोह ने पुलिस से कहा कि चोरी के मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन का काम सुरज कुमार के जिम्मे होता है पुलिस टीम द्वारा सुरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया । बाइक चोर गिरोह ने बताया है कि गुमला लोहरदगा एवं रांची में उनके द्वारा बाइक चोरी किए गए हैं।
गुमला थाना परिसर में आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त पांचों बाइक चोरों को पेश करते हुए साथ ही गिरोह से बरामद 6 बाइक एवं एक मोबाइल सेट एवं दो फर्ज़ी रजिस्ट्रेशन कार्ड जो इनसे बरामद किया गया तत्पश्चात सभी को जेल भेजा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि ये गिरोह बाइक चोरी करने वाले थे और काफी शातिर दिमाग से हैं बाइक चोरी करने के साथ ही उन वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाना और ओ एल एक्स में प्रचार प्रसार कर बाइक बेचने में माहिर हैं। एसडीपीओ ने कहा कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएंगे।